10 दिन में 890 सैंपल रिजेक्ट नई कैटेगरी में यह डाटा गायब
ऐसे-कैसे हारेगा कोरोना सैंपल लाने ले जाने की प्रक्रिया में भारी लापरवाही अब तक 80000 सैंपल की आ चुकी है रिपोर्ट
भोपाल (संतोष जैन) - मध्यप्रदेश में covid-19 काल के बीच सैंपलिंग में लापरवाही बरती जा रही है यही वजह है कि पिछले 10 दिन में 890 सैंपल रिजेक्ट हो चुके हैं इससे पहले 3 मई तक 2412 सैंपल रिजेक्शन कैटेगरी के थे पूरे प्रदेश में 14 मई तक 80 760 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है इनमें से 10000 से ज्यादा सैंपल रिजेक्ट व अन वैलिड के दायरे में आ चुके हैं दरअसल कॉमेड 19 टेस्ट के लिए सैंपल लेने और ले जाने से लेकर रखने तक की बीच की प्रक्रिया में लापरवाही के कारण इनके रिजेक्ट होने के हालात बनते हैं इस दौरान 1 मई को 282 सैंपल रिजेक्शन के दायरे में आए जबकि 4 मई को 124 सैंपल रिजेक्ट हुए
रिजेक्ट होने की वजह
सैंपल लेते समय स्वा ब की मात्रा कम हो ना ठीक तरह से स्वाब नहीं लेने पर भी रिजेक्शन की आशंका रहती है
ट्रांसपोर्ट सैंपल की पैकिंग में यदि लीकेज हो तो उसका असर होता है सैंपल लाते भेजते समय तापमान का असर भी होता है
स्टोरेज सैंपल को 5 दिन तक 4 डिग्री सेल्सियस और 5 दिन से ज्यादा होने पर - 70 डिग्री में रखना होता है यह तापमान मेंटेंस ना होने पर Re जेक्शन की आशंका रहती है
Tags
jabalpur