बिना मास्क लगाए घूम रहे 20 लोगों पर लगायाजुर्माना | Bina mask lagaye ghum rhe 20 logo pr lagaya jurmana

बिना मास्क लगाए घूम रहे 20 लोगों पर लगाया जुर्माना

कोरोना को मात देकर घर लौटे लोगों का एसपी ने बढ़ाया हौसला 

कोरोना ड्यूटी के बाद कोरेंटिन में सहेली पहुंचाती थी खाना

जबलपुर (संतोष जैन) - बिना मास्क के घूमने वालों के विरुद्ध शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की कार्रवाई के दौरान 20 लोगों से सो ₹100 जुर्माना वसूला गया 

 हनुमान ताल  व गोहलपुर के कंटेनमेंट एरिया में शुक्रवार को एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा एसपी अमित कुमार सीएसपी अखिलेश कौर सहित अन्य अधिकारी पहुंचे को रोना को मात देकर लौटे परिवारों को बुके और पुष्प देकर हौसला बढ़ाया अधिकारियों ने पैदल मार्च कर लोगों से बात की और उनकी समस्याएं सुनी 

मेडिकल कॉलेज अस्पताल की नर्स अंजलि मेहरा को नाज है उन्होंने को रोना संक्रमण के शुरुआती दौर में मोर्चा संभाला 14 दिन का  कौन टीन इन रहने के बाद वे फिर से ड्यूटी पर हैं -कौन रेंट इन रहने के दौरान खाने-पीने का सामान उन्हें उनकी सहेली पहुंचाती थी

Post a Comment

Previous Post Next Post