स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से अब तक 50 सैंपल रिजेक्ट
राहत भरा झोंका 273 नमूनों की जांच 271 में संक्रमण नहीं
जबलपुर (संतोष जैन) - नियमों का पालन करने वालों को ही हो दुकान लगाने की अनुमति
नियम तोड़ने वालों के बहाने कई राशन पहुंचाना है डॉगी बीमार हो गया है 1 लीटर दूध के लिए निकल रहे टू व्हीलर और फोर व्हीलर से
अस्पताल में परिवार के सदस्यों के मिले साथ से हौसला बढ़ा को रोना को दी मात
नाम का पहला अक्षर तय करेगा कौन कब आएगा कार्यालय
अस्पताल में नहीं मिलते डॉक्टर बाहरी बता काट दिया हितग्राही सूची से नाम
कोरोना संकट काल में भी आ व्यवस्थाओं से जूझ रहे ग्रामीण
रांची वासियों को बांटा आयुर्वेदिक काढ़ा
कोरोना संक्रमण को लेकर रविवार का दिन राहत भरा रहा एन आई आर टी एच और सागर मेडिकल कॉलेज से 273 नमूनों की जांच रिपोर्ट आई इसमें 271 की रिपोर्ट नेगेटिव है नए मिले दो संक्रमित भी पूर्व संक्रमित के संपर्क में आए कंटेनमेंट एरिया के निवासी हैं मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती दो संक्रमित भी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं जिले में कोरोना को हराने वाले लोगों की संख्या 12 हो गई राहत भरी खबर यह भी है कि संक्रमित मिले मरीजों में गंभीर लक्षण नहीं है
107 नमूने ग्वालियर भेजे गए
36 टीमें सघन बस्तियों में आज से करेंगी सर्वे
मेडिकल में नई लैब में होगी जांच
कोरो ना से लड़ाई के बीच दूसरी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की मुसीबत बढ़ गई है शहर के ज्यादातर प्राइवेट क्लीनिक बंद है प्राइवेट अस्पतालों में भी डॉक्टर कम संख्या में आ रहे हैं इससे कई मरीजों का रूटीन चेकअप नहीं हो पा रहा है डॉक्टर की ओर से Krrish ड्राइव की गई दवाओं का डोज पूरा हो चुका है लेकिन क्लीनिक नहीं खुलने से संबंधित डॉक्टर मरीज परामर्श नहीं ले पा रहे हैं इससे कुछ मरीजों की दवा बंद हो गई है कुछ ने दवा की खुराक के दिन और बढ़ा लिए हैं बुजुर्गों के लिए मुश्किलों का दौर
लाख डाउन मैं बुजुर्गों को ज्यादा परेशानी उठाना पड़ रही है मेडिकल इमरजेंसी में लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति है लेकिन उन बुजुर्ग मरीजों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है जिनकी जांच करने वाले डॉक्टर फोन भी रिसीव नहीं कर रहे
Tags
jabalpur