उप चुनाव में 22 सीटें जीतेंगे कमलनाथ
प्रदेश में पर्याप्त टेस्ट नहीं हो रहे मैंने सरकार आउट सोर्स नहीं की थी
भोपाल (संतोष जैन) - प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का कहना है कि मेरे संपर्क में भाजपा के कई वरिष्ठ और नए विधायक हैं कमलनाथ का कहना चलो प्रलोभन की राजनीति आम जनता को समझ में आती है मुझे राजनीति का लंबा अनुभव है लेकिन महत्व कांक्षा और प्रलोभन की राजनीति करनी नहीं आती समय आने पर सब सामने आएगा यह तो सिर्फ ट्रेलर है पूरी पिक्चर तो अभी बाकी है कमलनाथ का कहना कि उन्होंने 15 महीने सरकार चलाई है और यह सरकार उन्होंने खुद चलाई है आउट सोर्स नहीं की 22 विधायकों के बारे में मेरा जजमेंट गलत निकला कुछ विधायक हमारे संपर्क में थे लेकिन लालच के कारण वे नहीं आए
मरीज को आर्थिक सुरक्षा दिए बिना हो रहा जान से खिलवाड़
कोरोना रोगियों के उपचार के लिए शुरू की गई प्लाज्मा थेरेपी मरीज की सुरक्षा और क्षतिपूर्ति को लेकर उलझ गई है
वायरस पर ही अस्पतालों का फोकस अन्य मरीज पड़ गए लाचार
अब सिर्फ रोना ही है मर्ज बाकी बीमारों की फिक्र किसी को नहीं
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सामान्य मरीज खुद ही नहीं आ रहे
सामान्य मरीजों पर कोई ध्यान नहीं
कोरोना संक्रमण लिए चिकित्सा जगत की पूरी दुनिया बदल दी है इलाज की पूरी प्रक्रिया के केंद्र में अब सिर्फ एक वायरस है और सारी बीमारियां एक तरह से दरकिनार कर दी गई है प्रदेश के अस्पतालों की बदहाली पहले ही सुर्खियां बनती थी अब स्वास्थ्य अमले का को रोना पर फोकस हो जाना अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए मुसीबत बन गया है
बीजेपी मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से की फोन पर की बात
सीमा पर अब नहीं रोकें जाएंगे मजदूर
टास्क फोर्स में उठा मजदूरों का विवाद
भाजपा की कोरो ना पर बनी टास्क फोर्स की बैठक में रविवार को मध्य प्रदेश सीमाओं पर मजदूरों को रोकने से होने वाले विवाद का मुद्दा गरमाया इस पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष से फोन पर बातचीत पर मजदूरों को ना रुकने की व्यवस्था कराना तय हुआ है
Tags
jabalpur
