कोरोना से मौत साडे 5 गुना बड़ी अब ग्रामीण इलाके भी अछूते नहीं | Corona se mout sade 5 guna badi ab gramin ilake bhi achhute nhi

कोरोना से मौत साडे 5 गुना बड़ी अब ग्रामीण इलाके भी अछूते नहीं

भोपाल :(संतोष जैन:) - महामारी को हराना है 1 महीने में मौत  41 से बढ़कर 231 तक पहुंची मध्यप्रदेश में  कोरो ना पाजी युटुब के स्वस्थ होने की संख्या बढ़ी है लेकिन मौत का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है अब तक 19 जिलों में मरीजों की मौत हो चुकी है पिछले सिर्फ 12 दिन में 80 मरीजों की मौत हुई है 13 मई की स्थिति में कुल 231 मौतें हुई हैं उस पर करीब ढाई सौ मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है 19 में से 7 जिले के ग्रामीण अंचलों के जहां एक Ek ही मौत हुई है इनमें आगर मालवा सागर शाजापुर छिंदवाड़ा सपना अशोक नगर और सीहोर शामिल है हालांकि मौतों से ज्यादा स्वस्थ होने में तेजी आई है 12 अप्रैल को महज 41 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच पाए थे लेकिन 1 महीने के बाद 12 मई तक 1860 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post