व्यापम महा घोटाला पुलिस आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी के आरोपी को जमानत | Vyapam maha ghotala police arakshak bharti main gadbadi ke aropi ko jamanat

व्यापम महा घोटाला पुलिस आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी के आरोपी को जमानत 

पुस्तक विक्रेता की मनमानी अबदर्ता का वीडियो वायरल दुकान की सील

जबलपुर :(संतोष जैन:) - मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने व्यापम घोटाले के आरोपी भोपाल निवासी तरंग शर्मा की जमानत अर्जी मंजूर कर ली चीफ जस्टिस एके मित्तल व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बेंच ने उसे जमानत पर रिहा करने के निर्देश दिए हैं 2013 में व्यापमं ने पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की आरोप लगाया गया कि व्यापमं के अधिकारियों की मिलीभगत से कुछ अभ्यर्थियों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया आवेदक पर बिचौलिए की भूमिका निभाने का आरोप था अन्य आरोपियों को जमानत मिल चुकी है इसलिए आवेदक को भी लाभ दिया जाए अंतिम सुनवाई के बाद कोर्ट ने जेल में कोरोना टेस्ट के बाद आवेदक को जमानत पर रिहा करने के निर्देश दिए 

गोरखपुर स्थित संगम बुक डिपो के खिलाफ कार्रवाई

 एक पुस्तक विक्रेता की ओर से पुस्तक वापस करने को लेकर अभिभावक के साथ की गई मनमानी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया वीडियो में दुकान संचालक अभिभावक के साथ अभद्रता करने के साथ उसे मारने के लिए दौड़ता दिख रहा है प्रशासन में वीडियो की जांच की सत्यता पाए जाने के बाद दुकान सील करने की कार्रवाई की एसडीएम गोरखपुर आशीष पांडे के अनुसार वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल की गई वीडियो में दुकान संचालक एक अभिभावक से किताब वापस लेने से मना करते हुए  धमका रहा है जब  अभिभावक ने विरोध किया तो दुकान संचालक उसकी ओर मारने  को दौड़ा घटना सही पाई गई पहले भी दर्ज हो चुकी है f.i.r.

Post a Comment

Previous Post Next Post