कोरोना से मृत महिला की मां सहित छह संक्रमित मिले, 17 हुए डिस्चार्ज
153 लोग हो चुके करोना संक्रमण के शिकार
जबलपुर :(संतोष जैन:) - पूर्व संक्रमितो के परिजन भी आ रहे कोरोना की चपेट में शहर में को रोना पाजी ट्यूब लोगों के परिजनों में भी संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं बुधवार को 6 संक्रमित मिले इसमें 4 दिन पहले कोरोना से मृतक महिला की मां और पूर्व मिले अन्य संक्रमित के परिवार के चार सदस्य है
आईपीएस व पुलिसकर्मियों ने को रोना को दी मात
नए पॉजिटिव case सामने आने के साथ बुधवार को सीएसपी रोहित काश वानी समेत कई पुलिस कर्मियों ने कोरोना को मात दी सुख सागर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 17 मरीजों को रिपीट टेस्ट में नेगेटिव पाए जाने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।
Tags
jabalpur