45 दिनो बाद खुली शराब की दुकानें, नहीं दिखी भीड़ | 45 dino bad khuli sharab ki dukane

45 दिनो बाद खुली शराब की दुकानें, नहीं दिखी भीड़

45 दिनो बाद खुली शराब की दुकानें, नहीं दिखी भीड़

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - शराब ठेकेदारों व सरकार के बीच चल रहे विवाद खत्म होने के बाद जिला डिंडौरी के समनापुर में शराब की दुकानें दोपहर बाद खुल गईं। लोगों को उम्मीद थी कि दुकानों पर जबरदस्त भीड़ होगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। दुकानों पर इक्का-दुक्का लोग सामान्य दिनों की तरह ही शराब लेने के लिए पहुंचे।

शराब की दुकानों के आगे बनवाए गोले

शराब की दुकानों के आगे ठेकेदारों ने चूने से गोल घेरे बनवाए थे, जिससे ग्राहकों के बीच सुरक्षित दूरी बनी रह सके। लेकिन इन दुकानों पर शराब खरीदने वालों की कमी रही। इक्का दुक्का लोग ही शराब खरीदने के लिए आए।

Post a Comment

Previous Post Next Post