जिले की पहली कोरोना वायरस संक्रमित महिला पॉजिटिव से मिलने वाले 31 लोगो को क्वॉरेंटाइन कर, लिए ब्लड सेम्पल
नाहरपुरा तथा केशरपुरा के 116 घरों का सर्वे कर 591 लोगो की, की गई स्क्रिनिंग
पेटलावद (संदीप बरबेटा):- कल बुधवार को सुबह 27 लोगों की रिपोर्ट में से 26 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट आती है , परंतु कुछ समय बाद एक कोरोना वायरस संक्रमित पॉजिटिव रिपोर्ट एक महिला की आती है, जिससे पूरी पेटलावद तहसील के साथ-साथ संपूर्ण झाबुआ जिले में हलचल मच जाती है, क्योंकि झाबुआ जिले में कोरोना वायरस का पहला केस पेटलावद तहसील में आया है, कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के तत्काल जिला प्रशासन तथा तहसील प्रशासन
द्वारा कार्रवाई की जाती है
कोरोना पॉजिटिव संक्रमित महिला को तत्काल झाबुआ रेफर किया जाता है , तथा उक्त संक्रमित महिला की ट्रैवलिंग हिस्ट्री 29 अप्रैल से 4 मई तक किन लोगों से मिली तथा कहां कहां गई थी पूछताछ कर कार्रवाई की जा रही है, उक्त संक्रमित महिला को तत्काल प्रशासन ने झाबुआ में क्वॉरेंटाइन किया व उसके पति व बच्चे को भी झाबुआ सुरक्षा में रखा गया है।
बीएमओ एम.एल. चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे द्वारा 31 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है जिनमे नाहरपुरा व केशरपुरा के लोग शामिल है जिनके तत्काल ब्लड के सेम्पल भी ले लिए है। वही नाहरपुरा में 75 से अधिक घरों का सर्वे करते हुए 434 लोगो की स्क्रीनिंग की गई है। साथ ही केशरपुरा में 41 घरों का सर्वे करते हुए 157 लोगो की स्क्रीनिंग की गई है। नाहरपुरा से लाये सभी ग्रामीणों को दाडीया आश्रम में क्वॉरेंटाइन किया है और केसरपुरा से लाए गए सभी ग्रामीणों को अंग्रेजी बालक छात्रावास में रखा गया है।
Tags
jhabua
