सांसद निधि से मास्क स्वास्थ्य विभाग में दिए गए | Sansad nidhi se mask swasthy vibhag main diye gaye

सांसद निधि से मास्क स्वास्थ्य विभाग में दिए गए

सांसद निधि से मास्क स्वास्थ्य विभाग में दिए गए

गंधवानी (महेश सिसोदिया) - आज गंधवानी में सांसद निधि से ग्राम पंचायत गंधवानी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारियों को मास्क सैनिटाइजर एवं पी पी ई किट का वितरण किया गया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री मोहन जी मुलेवा पूर्व अध्यक्ष श्री शिवपाल जी आर्य श्री विकास जी मेहरवाल एवं लूणकरण जी गुप्ता लोकेश ब्राइट दीपक पांडे मदन सिसोदिया राकेश मोटसरा संतोष जमादारी सहित नगर के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे इस अवसर पर संचालन लोकेश ब्राइट ने किया एवं बीएमओ डॉ आर्य एवं डॉ पूरन सिंह ने सभी से आज बुद्ध जयंती के अवसर पर नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया चित्र उसी अवसर का।


Post a Comment

Previous Post Next Post