करना था ऑरेंज को ग्रीन पर ग्रीन से ऑरेंज में पहुंचे जिले, 43 जिलों तक पहुंचा कोरोना, अब क्लीन जिले भी हो रहे प्रभावित
भोपाल (संतोष जैन) - प्रदेश में पिछले 2 हफ्तों में एक दर्जन नए जिले में कौन पहुंच गया है अब तक 43 जिले को रोना संक्रमण से प्रभावित हो चुके हैं सरकार ने ऑरेंज जिलों में को क्लींजोन ग्रीन जिलों में बदलने का लक्ष्य रखा था लेकिन मैदानी तौर पर स्थिति उलट हो गई है उल्टे ग्रीन जिले ऑरेंज में बदलते जा रहे हैं 15 अप्रैल तक 26 जिलों में कोरोना था लेकिन इसके बाद संक्रमण लगातार बढ़ता गया 1 मई की स्थिति में 32 जिलों में पहुंच गया जबकि अब 11 मई की स्थिति में 40 जिलों तक कोरोना फैल गया है दो हफ्तों में एक दर्जन 3 जिले ऑरेंज जोन में पहुंच गए हैं इसमें सिवनी मंडला पन्ना गुना बैतूल की ओर झाबुआ अशोक नगर इंदौर रीवा और भिंड शामिल हैं इनमें आर्थिक गतिविधियां क्लीन जिला होने के कारण शुरू करने के बाद गुनापाडू के सामने आए हैं इन्हें ग्रीन से ऑरेंज में बदलना पड़ा है गांव में बढ़ता गया खतरा चार गुना बढ़ गई मरीज बाहर से आने वाले लोग खतरनाक।
Tags
jabalpur