जबलपुर में कोरोना से बुजुर्ग की मौत 9 और संक्रमित मिले चार हुए स्वस्थ जिले में कुल संक्रमित 147 | Jabalpur main corona se bujurg ki mout

जबलपुर में कोरोना से बुजुर्ग की मौत 9 और संक्रमित मिले चार हुए स्वस्थ जिले में कुल संक्रमित 147 


जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में कोविड 19 संक्रमित  के मामले बढ़ते जा रहे हैं मंगलवार को  कोरोना से एक वृद्ध की मौत हो गई  उसके संक्रमण की पुष्टि मौत के बाद नमूने की जांच रिपोर्ट में हुई सिंधी कैंप निवासी 11 मई को सांस लेने में तकलीफ होने पर गंभीर हालत में मेडिकल में भर्ती किया गया था उसकी 11 मई को ही उपचार के उसके दौरान मौत हो गई थी मेडिकल के वायरोलॉजी लैब से मंगलवार रात आई रिपोर्ट में  मिले इसके अलावा बुधवार को  संक्रमित मिले जिले में covid-19 1 से अभी तक 8 मौतें हुई हैं संक्रमित 147 हो गए हैं 14 दिन का  current time पूरा कर घर लौट रहे संदिग्ध।

Post a Comment

Previous Post Next Post