बुरहानपुर में कोरोना संक्रमित की संख्या आज 35 ओर बढ़ने से 96 पॉसिटीव मरीज हो गए
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में पॉसिटीव लगाकर बढते ही जा रहै है। जिले में आज दोपहर 1.30 बजे (कोविड-19) के 35 पॉसिटीव मरीज और बढ गए हैं। जिसके बाद शहर में 65 प्रतिशत क्षेत्र कंटेन्मेंट एरिया हो सकता है।यह जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी विक्रम सिंह वर्मा द्वारा दी गई है। कोरोना संक्रमित (कोविड-19) के मरीजों के नाम सार्वजनिक न करने की भोपाल से हिदायत दी गई है, इसीलिए हम मरीजों के नाम खबर में नहीं दे रहे है। जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिला वासियों से अपील की है कि घर में रहें सुरक्षित रहें। और जिले को (कोविड-19) मुक्त कराने में स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन का सहयोग करें। कोरोना हारेंगा ओर बुरहानपुर जितेंगा जरूर।
बुरहानपुर में पहला कोरोना केस 21 अप्रैल को मिला था। तब से अभी तक जिले में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सैंपलो को जांच के लिये भेजा जा रहा है। जिससे अब तक 96 केस पॉजिटिव मरीज है। वर्तमान में 06 की मौत कोरोना से हुई है।
Tags
burhanpur