पीटीएस से 4 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घरों को गये | PTS se 4 log purntah swasthya hokar apne gharo ko gaye

पीटीएस से 4 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घरों को गये
पीटीएस से 4 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घरों को गये

उज्जैन (रोशन पंकज) - शनिवार को मक्सी रोड स्थित पीटीएस से चार लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को गये। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अत्येन्द्रसिंह गुर्जर एवं अन्य चिकित्सकों द्वारा ठीक होकर जा रहे लोगों से पीटीएस में उनके अनुभव के बारे में पूछा तथा शुभकामनाएं देकर लोगों को अपने घरों के लिये विदा किया। डॉ.महेन्द्रसिंह यादव द्वारा ठीक होकर जा रहे लोगों को प्रमाण-पत्र दिये गये तथा उन्हें एहतियात के तौर पर 14 दिन के लिये अपने-अपने घरों में सेल्फ क्वारेंटाईन होने के लिये कहा गया।

पूर्णत: स्वस्थ होकर शनिवार को पीटीएस से अपने घरों के लिये रवाना हुए लोगों में 36 वर्षीय आफताब पिता तौफिक, 32 वर्षीय अकीला पति याकिब, 30 वर्षीय डॉ.शहनाज़ पति इमरान अली और 26 वर्षीय अफसाना पति मुनव्वर शामिल थे। इस दौरान डॉ.एएस तोमर, डॉ.एसके अखंड, डॉ.रोहन कांठेड़, नर्स एम्बरोज जॉर्ज, श्री अनिल यादव, श्री रवि यादव, स्वास्थ्यकर्मी श्री प्रभाकर दास, मलेरिया निरीक्षक श्री सावन कंडारे, श्री अरविंद सेठिया, डॉ.रवीन्द्र भटनागर, डॉ.एसके कंठ, डॉ.डीपी जाटव एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी तथा सफाईकर्मी मौजूद थे। लोगों को विशेष वाहन से अपने-अपने घरों के लिये रवाना किया गया। स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा ठीक होकर जा रहे लोगों को अच्छे स्वास्थ्य और जीवन की शुभकामनाएं दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post