सबकी दुआएं काम आई, कोरोना से जवाहर हुआ बाहर | Sabki duae kaam ayi corona se javahar hua bahar

सबकी दुआएं काम आई, कोरोना से जवाहर हुआ बाहर

आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से आज 7 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए

सबकी दुआएं काम आई, कोरोना से जवाहर हुआ बाहर

उज्जैन (रोशन पंकज) - कलेक्टर श्री आशीष सिंह की उपस्थिति में आगर रोड स्थित आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना से पीड़ित सात व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज हुए 56 वर्षीय श्री जवाहर से कलेक्टर ने पूछा कि सब ठीक है, तो श्री जवाहर ने कहा कि सबकी दुआएं काम आई और कोरोना से बाहर आकर डिस्चार्ज हुआ हूं। अस्पताल की व्यवस्थाएं ठीक हैं और अस्पताल के चिकित्सक एवं अन्य सेवकों ने अपनी ईमानदारी से मरीजों की सेवा की है। वह साधुवाद के पात्र हैं। डिस्चार्ज होने वालों में 56 वर्षीय श्री जवाहर के अलावा 17 वर्षीय सेराज, 35 वर्षीय राशिदा, 30 वर्षीय सुनील, 40 वर्षीय जुबैदा, 30 वर्षीय यास्मीन एवं 60 वर्षीय गणपत है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री एसएस रावत सहित आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक आदि उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post