आयुष चिकित्सकों को 10 पीपीई किट उपलब्ध कराई | Ayush chikitsako ko 10 ppe kit upalabhdh karai

आयुष चिकित्सकों को 10 पीपीई किट उपलब्ध कराई
आयुष चिकित्सकों को 10 पीपीई किट उपलब्ध कराई

उज्जैन (रोशन पंकज) - सेवा निवृत्त संयुक्त कलेक्टर श्री शंकरलाल सोनी द्वारा आयुष विभाग की टीमों द्वारा कंटेनमेंट एरिया में किये जा रहे कार्यों के दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिये 10 पीपीई किट प्रदान की गई है। उक्त किट संभागीय आयुष नोडल अधिकारी डॉ.ओपी पालीवाल को सौंपी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post