जबलपुर में 4 नए पॉजिटिव मिले, 10 ने दी कोरोना को मात
अब तक 7 की मौत 43 मरीज डिस्चार्ज
भोपाल में 4 बच्चों समेत 32 लोगों में कोरोना की पुष्टि
जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में कहर बरपा रहे को रोना से सोमवार को थोड़ी राहत रही रविवार को एक ही दिन में संक्रमण से दो लोगों की मौत और 12 संक्रमित मिलने के बाद सोमवार को 4 नए केस सामने आए इसमें साउथ मिलोनीगंज निवासी 30 वर्षीय और 18 वर्षीय रानीताल सर्वोदय नगर निवासी 34 वर्षीय इन्हें नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टीचर्स इन ट्राईबल हेल्थ से मिली रिपोर्ट में 19 पॉजीटिव पाया गया है
राजधानी में सोमवार को 4 बच्चे सहित कोरो ना के 32 और प्रदेश में 156 के सामने आए इनमें सबसे छोटा बच्चा 7 माह का है वहीं साकेत नगर में रहने वाले पेवर ब्लॉक कंपनी के संचालक के साथ उनकी 7 वर्षीय बेटी हमीदिया की नर्स की 4 साल की बेटी और पुलिसकर्मी की 7 साल की बेटी बी पॉजिटिव मिली भोपाल में संक्रमित की संख्या 800 हो गई है
Tags
jabalpur