गौशाला का निरीक्षण कर गौ माता का आशीर्वाद ग्रहण किया | Goshala ka nirikshan kar go mata ka ashirvad

गौशाला का निरीक्षण कर गौ माता का आशीर्वाद ग्रहण किया

गौशाला का निरीक्षण कर गौ माता का आशीर्वाद ग्रहण किया

बामनिया (प्रितेश जैन) - भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष लक्ष्मण नायक बामणिया नगर प्रथम आगमन पर सर्वप्रथम रामपुरिया स्थित मारुति नंदन गौशाला पहुंचकर गौशाला का निरीक्षण कर गौ माता का आशीर्वाद ग्रहण किया आपके साथ पार्टी के जिला महामंत्री श्याम जी ताहेर पूर्व विधायक व पूर्व राज्य मंत्री निर्मला जी भूरिया जिला उपाध्यक्ष हेमंत जी भट्ट मंडल अध्यक्ष कृष्णपाल श्री गंगा खेड़ी आदि साथियों के साथ पहुंचकर गौ माता का आशीर्वाद लिया वह गौशाला संबंधी जानकारी ली गौशाला उपाध्यक्ष व व्यापारी संघ के अध्यक्ष रामेश्वर जी गर्ग ने गौशाला संबंधित जानकारियां उपलब्ध करवाई साथ ही आपने वही पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात  की बामणिया प्रथम नगर आगमन पर मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष से परिचय प्राप्त करते हुए भाव बिना स्वागत किया श्री नायक ने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं को ऊर्जावान बनकर पार्टी और संगठन का कार्य करते हुए पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठे कार्यकर्ता तक पहुंचकर उसे सक्षम व ऊर्जावान बनाना होगा मैं अकेला कुछ नहीं कर सकता आप कार्यकर्ता ही मेरी वह पार्टी संगठन की ताकत है हमें गर्व है कि हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के सदस्य हैं और हमारे मार्ग दर्शक हमारे सामने हैं हमें अधिक अध्ययन करने की आवश्यकता नहीं है पद महत्वपूर्ण नहीं है कार्यकर्ता व कार्य महत्वपूर्ण होता है और हमें वही करना है पार्टी व संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर विश्वास कर जो जवाबदारी सौंपी है उसे हर कार्यकर्ता की मदद से ही पूरा कर पाऊंगा मैं 24 घंटे हर कार्यकर्ता और पार्टी के लिए तैयार हूं आज देश व प्रदेश पर महामारी का बड़ा विकट संकट है ऐसे में हम आज बहुत सीमित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में परिचय कर रहे हैं पर आने वाले समय बहुत बड़ा कार्यक्रम कर शीर्ष नेतृत्व से भी आप लोगों को परिचय करवा लूंगा पर आने वाले समय में प्रत्येक चुनाव में पार्टी संगठन को विजय श्री दिलवाकर का बीज करवाना होगा तो ही हमारी सार्थकता सिद्ध होगी पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को शासन की जनकल्याणकारी नीति वह लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके उसके लिए हर कार्यकर्ता को इमानदारी से कार्य करना होगा आपने इशारो इशारो में कार्यकर्ताओं को एक महत्वपूर्ण मैसेज देते हुए बताया कि पार्टी में निष्ठावान  कार्यकर्ताओं को आगे आना होगा दो नाव पर सवार वह अपना स्वार्थ सिद्ध करने वाले कार्यकर्ताओं की पहचान करना होगी तभी हम हमारे लक्ष्य को साद पाएंगे श्री नायक व उनके साथ आए अतिथियों का भाव बिना स्वागत मंडल अध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह ब्रजभूषण परिहार मंडल कोषाध्यक्ष सोनू मांडव बामणिया सरपंच श्रीमती संजय रामकन्या कोड जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष विमल मोथा सभापति सत्यनारायण शर्मा मंडल महामंत्री कालू सिंह जी दुल्ला खेड़ी प्रताप सिसोदिया स्वप्निल बागरेचा इस्माइल कुरेशी सोहन डामोर नानाभाई ट्रेलर मंथन परमार रामपुरिया पूर्व सरपंच सोमजी भाई जितेंद्र जी गहलोत तारखेड़ी राजू भाई बुंदेला विवेक मेहता आदि कई कार्यकर्ताओं मैं पुष्पा हार से स्वागत करते हुए श्री नायक से कहां की आपके कुशल नेतृत्व में पार्टी और संगठन मजबूत होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post