इम्यूनिटी बढ़ाने हेतु होम्योपैथिक दवाई का वितरण किया | Immunity badane hetu homeopathic davai ka vittan

इम्यूनिटी बढ़ाने हेतु होम्योपैथिक दवाई का वितरण किया
इम्यूनिटी बढ़ाने हेतु होम्योपैथिक दवाई का वितरण किया

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु  पार्षद बालाराम  मीणा एवं सांसद प्रतिनिधि अमृत जैन की उपस्थिति एवं सहयोग से आयुष  विभाग के डॉ राकेश सोलंकी द्वारा वार्ड नंबर 11 पिथमपुर में लगभग 2700 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए  दवाई का वितरण किया गया।


होम्योपेथिक मेडिकल ऑफ़िसर डॉ राकेश सोलंकी सोलंकी ने बताया की   भारत सरकार व म प्र शासन के आयुष विभाग ने ऐडवायज़री जारी की है जिसके तहत इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए आयुष औषधीया उपयोग करने की सलाह दी गई है ।

ज़िला आयुष अधिकारी एवं कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार  होम्योपेथिक दवाई का वितरण किया गया

इस कार्य में महेंद्र गोयल एवं पवाँर का सराहनीय सहयोग  रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post