वार्ड क्रमांक 37 कुरिल परिवार ने 11 दिनों में दी कोरोना को मात
उज्जैन (रोशन पंकज) - नगर पालिका निगम वार्ड क्रमांक 37 की प्रथम सेविका जागरूक #पार्षद_प्रेमलता_बेंडवाल जी ने उज्जैन की पहली पार्षद जिन्होंने आज वार्ड के कंटेटमेंट एरिया प्रकाश नगर में जाकर कोरोना योद्धा कुरील परिवार का स्वागत रहवासियो के साथ किया साथ ही कंटेटमेंट एरिया में रहवासियो की समस्याओं का निराकरण किया ...सभी को सोशल डिस्टेंस मेनटेन करने और मास्क पहनकर रहने का अनुरोध किय..... वार्ड क्रमांक 37 की पार्षद श्रीमती प्रेमलता बैन्डवाल वार्ड में सघन कोरोना स्क्रिनींग करवा रही है और उनकी कोशिश यही है कि वार्ड में सारे लोगों की स्क्रिनिंग हो ...एक भी नागरिक न छुटे...उनके इसी साधु प्रयास के चलते आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रंजिता जारवाल ने अपनी टीम के साथ सघन अभियान में कुरिल परिवार के संक्रमित होने का पता चला...कुरिल परिवार ने भी सच्चे कोरोना वारियर की तरह पुर्ण सहयोग कर वार्ड को आसन्न संकट से बचाय।
Tags
ujjen

