जबलपुर में रेल कर्मी सहित तीन कोरोना संक्रमित मिले 10 स्वस्थ होकर घर लौटे
जिले में पॉजिटिव बढ़कर हुए 216 नरसिंहपुर में तीन संक्रमित
जबलपुर (संतोष जैन) - 4 मई आरपीएफ बैरिक में रहने वाले एक आरक्षक के बाद वहां की एक रेलकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं इसके अलावा दो अन्य संक्रमित आपस में पड़ोसी है इनमें मिलोनीगंज निवासी 18 वर्षीय युवती की मकान मालकिन 22 मई को जांच में कोरोना संक्रमित मिली थी उसके बाद किरायेदारों के नमूने लेकर सभी को Quarantine किया गया था लेकिन संक्रमित मिली युवती घर में पैरंट्स की देखभाल के लिए रुक गई थी उसकी जांच रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव मिली संक्रमित मिला 28 वर्षीय रेल कर्मी मुख्य रेलवे स्टेशन पर एटीएम के पास आरपीएफ बैरिक में रहता है 24 मई को बैरक में रहने वाला कटनी से लौटकर आया एक आरपीएफ कांस्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव मिला था 3 नए केस के 7 जिले में कोना संक्रमित पढ़कर 216 हो गए हैं उधर नरसिंहपुर में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है मंगलवार को मिले 3 नए मरीजों के साथ यहां संक्रमित ओं की संख्या बढ़कर 8 हो गई है
डेढ़ साल के बच्चे ने भी जीती कोरोना से जंग
मंगलवार को 10 मरीजों ने कोरोना को मात दी जांच में स्वस्थ पाए जाने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया स्वस्थ होकर घर लौटने वालों में 13 साल का एक बच्चा भी शामिल है इनमें पांच एनएससीबी मेडिकल कॉलेज और पांच सुखसागर को केयर सेंटर में भर्ती थे
Tags
jabalpur