क्राइम टीम को मिली बड़ी सफलता, पुलिस गिरफ्त में 2760 रुपए एवं ताश के पत्ते मौके से बरामद
उज्जैन (रोशन पंकज) - क्राइम ब्रांच को कई दिनों से शिकायत मिलती चली जा रही थी देवाशीष नगर में लगातार जुआरियों ने अपना अड्डा जमा कर रखा अचानक क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और जुआ खेलते मौके से आरोपी सोनू पिता दुला जी भंवरिया गणपत पिता शिव कहार नानू पिता रामचंद्र राठौड़ योगेश पिता मान सिंह धसू पिता कन्नू चमार रवि पिता रामचंद्र बलाई दीपक पिता राजेश को ली सुनील पिता बृजलाल शर्मा को मौके से क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उनके पास से ₹2760 नगद और ताश के पत्ते बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
Tags
ujjen
