जिला प्रशासन सहित जनता ने ली राहत की सांस, 198 सैम्पलों में से 76 रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त | Jila prashasan sahit janta ne li rahat ki sans

जिला प्रशासन सहित जनता ने ली राहत की सांस, 198 सैम्पलों में से 76 रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त

जिला प्रशासन सहित जनता ने ली राहत की सांस, 198 सैम्पलों में से 76 रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन के साथ-साथ जनता में भी चिंता बढती जा रही है । लेकिन आज प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सभी के लिए राहत भरी खबर है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 198 सैम्पल जांच के लिए महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज इंदौर व भोपाल भेजे गये थे।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार उसमें से 76 रिपोर्ट आज नेगेटिव आई है। लम्बित की रिपोर्ट आना बाकी है।


यह शहर के लिए एक राहत की बात है अब बाकी बची रिपोर्ट्स का इंतजार शहर वासियों को होगा। शासन-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है, शहर में विगत 6 दिन से कर्फ्यू लगा हुआ था जिसे अब कलेक्टर द्वारा 10 मई तक बढ़ा दिया गया है। कोरोना संक्रमण से अब तक 4 मौतें हो चुकी हैं। ऐसे समय में स्थिति पर सभी की नजर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post