लोक डाउन में छूट के कारण 3 लाख वेपार उद्योग पुनः कार्यरत हुए
करीब 25 लाख लोगों को रोजगारी मिलना सुरु
अहमदाबाद (दक्षेश पंड्या) - गुजरात के मुख्य मंत्री विजय भाई रूपानी ने लोक डाउन 4 में काफी छूट देकर जन जीवन को पुनः जीवित किया है , कंटेन्मेंट जॉन को छोड़ कर लगभग सभी जगह पर वेपार उद्योग के काम अहमदाबाद में सुरु हो चुके है, जीसके कारण लगभग 25 लाख लोगों को रोजगारी मिलना सुरु हो गया है ऐसा अंदाज है, तथा कंट्रक्शन के काम को भी सुरु किया जा रहा है, जहा कारीगर ओर मजदूर वर्ग को रहने ओर खाने की व्यवथा के साथ काम करने के अनुमाती दी गई है ,,, अब लगता है कि धीरे धीरे जन जीवन पटरी पे आता दिख रहा है, पत्रकार दक्षेश पंड्या अहमदाबाद।,गुजरात।
Tags
dhar-nimad