मुख्यमंत्री चौहान एक-दो दिन में जा सकते हैं दिल्ली उसके बाद होगा मंत्रिमंडल का विस्तार
स्कूली छात्राओं की साइकिल पर ब्रेक पैसा देने की तैयारी
भोपाल (संतोष जैन) - सीएम शिवराज सिंह चौहान 25 या 26 मई को दिल्ली जा सकते हैं वह वहां केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा के बाद मंत्रिमंडल विस्तार कर सकते हैं चर्चा है कि सीएम ने मंत्री पद के दावेदारों की सूची तैयार कर ली है अब केंद्र की मोहर का इंतजार है विस्तार में 20 से 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है जिसमें सिंधिया गुट के 8 नाम तय है भाजपा में दावेदारों की संख्या ज्यादा होने के कारण कशमकश बढ़ गई है सीएम पिछले 3 दिनों से लगातार प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत को और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ इस मामले में मंत्रणा कर हे हैं
प्रदेश में फरवरी से मचे सियासी घमासान और उसके बाद कोरो ना के कारण इस बार स्कूली बच्चियों के निशुल्क साइकिल वितरण पर break लगता नजर आ रहा है सरकार अब कक्षा आठवीं नौवीं की छात्राओं को साइकिल की जगह पैसे देने की तैयारी में है जिससे यह स्कूल खुलते ही साइकिल खरीद सकें सरकार को छात्राओं की साइकिल खरीदी का प्रस्ताव दिसंबर से जनवरी के बीच ही तैयार कर लेना चाहिए था लेकिन प्रस्ताव तैयार कर टेंडर नहीं जारी किए गए इससे साइकिल खरीदी की प्रक्रिया काफी पिछड़ गई है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला साक्षरता दर बढ़ाने तथा बालिकाओं के ड्रॉप आउट को कम करने उनके लिए निशुल्क योजना की शुरुआत करीब एक दशक पहले की थी स्कूल शिक्षा विभाग से राशि देने का प्रस्ताव तैयार
Tags
jabalpur