टंकी ब्लास्ट होने के कारण मकान जलकर हुआ खाक | Tanki blast hone ke karan makan jalkar hua khak

टंकी ब्लास्ट होने के कारण मकान जलकर हुआ खाक

टंकी ब्लास्ट होने के कारण मकान जलकर हुआ खाक

उमरबन (पवन प्रजापत) - ग्राम पिप्लीया के समीप   गैस सिलेंडर फटने से मकान में आग लग गई। और देखते ही देखते पूरा घर जलकर खाक हो गया।

उमरबन से 4 किमी. की दुरी पर पिप्लीया गांव के काकड़ पुरा में एक मकान में अचानक आग की लपटें देखकर ग्रामीण दंग रह गए  कच्चा मकान और  आग की लंबी लंबी लपटों ने  लोगों को हैरत में डाल दिया  बताया जा रहा है कि  घर में रखी गैस टंकी में  ब्लास्ट होने के बाद आग ने अचानक विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया  ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना डायल हंड्रेड पर दी  जिसके बाद मौके पर उमरबन पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया परंतु देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को अपनी जद में ले लिया घास फूस अधिक होने के कारण आग विकराल रूप लेती गई जब तक धरमपुरी और मनावर से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती आग ने पूरे मकान को जलाकर खाक कर दिया बताया जा रहा है कि इस दौरान घर में रखा हुआ अनाज और अन्य दूसरे सामान जलकर खाक हो गए पुलिस के अनुसार 2 से ढाई लाख रुपए के नुकसान होने की आशंका है। लॉक डाउन के बीच आग ने किसान को खून के आंसू रोने पर मजबूर कर दिया अब शासकीय मदद की उम्मीद इस परिवार को फिर से खड़ा कर सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post