टोकन नम्बर के लिए नई बुकिंग 29 मई से होगी
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कृषि उपज मण्डी सचिव श्री एम.एल. बारसे ने बताया कि अनाज मण्डी (गेहूं, चना तथा सोयबीन) तथा सब्जी मण्डी (लहसुन व प्याज) हेतु 30 मई 2020 तक नीलामी बुकिंग टोकन नम्बर पूर्ण हो चुके हैं। आगामी दिनों के लिए नई बुकिंग 29 मई 2020 से प्रारम्भ की जाएगी। सभी किसान 29 मई से उन्हीं नम्बरों पर फोन करके बुकिंग करवा सकते हैं। 29 मई से पूर्व अभी कोई नई बुकिंग का नम्बर नहीं लिया जाएगा।
Tags
dhar-nimad