प्रशासन की गाइडलाइन अनुसार हेयर सैलून खोलने हेतु शासन-प्रशासन को ज्ञापन दिया | Prashasan ki guide line anusar hair saloon kholne hetu shashan prashasan

प्रशासन की गाइडलाइन अनुसार हेयर सैलून खोलने हेतु शासन-प्रशासन को ज्ञापन दिया


अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - नगर के हेयर सैलून व्यवसायियों ने जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौपा, जिसकी प्रति मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री मोदीजी को भी मेल की गई हैं। ज्ञापन में बताया गया कि 'हेयर सैलून' व्यवसाय पर आश्रित 'सेन समाज' का बड़ा तबका लॉक डाउन का अक्षरशः पालन करते हुए पिछले दो महीने में आर्थिक रूप से काफ़ी कमजोर हो गया हैं। अलीराजपुर जिला ग्रीन झोन में हैं। अलिराजपुर जिले में हेयर सेलून की दुकान खोलनें की अनुमति सशर्त प्रदान की जा सकती हैं। वही कुछ राज्यो के ग्रीन झोन जिलों में इस तरह की अनुमति दी भी गई हैं।

ज्ञापन में मांग की गई कि 'सेन समाज' के बंधु मान सम्मान के साथ मेहनत व सेवा कर पेट पूजा की व्यवस्था करने हेतु अपने सेलून व्यवसाय को खोल सके, साथ ही वे प्रशासन द्वारा निर्देशित आवश्यक सुरक्षा मापदंडों का अपने हेयर सेलून' पर पालन करने हेतु प्रतिबद्ध रहेंगे। ज्ञापन एसडीएम विजय मंडलोई को सेन समाज अध्यक्ष नवीन सेन ने दिया इस अवसर पर कुछ पदाधिकारी साथी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post