स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा महिलाओं व बच्चों की राष्ट्रीय कार्यक्रम टीकाकरण सत्र स्थल पहुँच कर जांच की
तिरला (बगदीराम चौहान) - टीकाकरण अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा टीकाकरण किया गया। ब्लॉक तिरला में पी एच सी सतीपुरा के अंतर्गत आने वाले उपस्वास्थ्य केंद खिड़किया कला में एन एम श्री मति गीता खदेड़ा के द्वारा गर्भवती महिलाओं को व बच्चों का टीकाकरण किया ,इसी तरह ग्राम शवसिंगपुरा ,मवड़ीपुरा में ए. एन. एम संतोष पंवार के द्वारा गर्भवती महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण किया गया । सत्र स्थल पर पहुंच कर सुपरवाइसर एल एच व्ही श्री मति रत्नप्रभा सिरसाठ व ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाईजर श्री मति सुरेखा परिहार के द्वारा टीकाकरण अभियान का निरीक्षन किया गया।
Tags
dhar-nimad