पुलिस विभाग ने एक ओर ईमानदार सी एस पी को खोया | Police vibhag ne ek or imandar csp ko khoya

पुलिस विभाग ने एक ओर ईमानदार सी एस पी को खोया


इंदौर (जाहिद मंसूरी) - आज दिनांक 29 मई को पुलिस विभाग को कोरोना के चलते काफी परेशानी हो रही है वही एक कर्मठ , ईमानदार , सदा हँस मुख रहने वाले सादगी का जीवन जीने वाले  बी एल बुनकर साहब जो वर्तमान में उज्जैन आई जी कार्यालय में पदस्थ थे । कि अकस्मात म्रत्यु हो गईं । जो भी उनके साथ मे रहे वो तथा सम्पर्क में आयी जनता उन्हें हमेशा याद रखेगी में ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना नमन करता हु। ईस्वर उनकी आत्मा को मोक्ष देवे।

Post a Comment

Previous Post Next Post