कंडे एवं लकड़ी बेच कर जीवन यापन करने वाले मालवाई के 24 परिवारों को वितरित की राहत सामग्री | Kande evam lakdi bech kr jeevan yapan karne wale malwai ke 24 parivaro ko vitrit ki rahat

कंडे एवं लकड़ी बेच कर जीवन यापन करने वाले मालवाई के 24 परिवारों को वितरित की राहत सामग्री

कंडे एवं लकड़ी बेच कर जीवन यापन करने वाले मालवाई के 24 परिवारों को वितरित की राहत सामग्री

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम मालवाई के मुड़फलिया में अति गरीब एवं भूमिहीन कंडे एवं जलाव लकड़ी बेच कर जीवन यापन करने वाले 24 परिवारों को  आकास एवं अजाक्स की मुहिम एक कदम गाँव की ओर के तहत आवश्यक खाद्यायन सामग्री का वितरण आकास जिला उपाध्यक्ष केरम जमरा एवं रमेश डावर की उपस्थिति में किया गया।जय आदिवासी युवा शक्ति के विक्रम चौहान,अरविंद कनेश एवं गुड्डू बरेला ने स्थानीय बोली में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बारे में जानकारी से अवगत कराते हुये हाट बाजार में आवश्यक कार्य होने पर ही आने- जाने एवं सोसियल डिस्टेंड का पालन करने के लिए तथा घर पर भी साफ-सफाई ,मास्क लगाने आदि सावधानियों के बारे में विस्तृत चर्चा कर जानकारी से अवगत करवाया गया।समाज के युवा भी सामग्री पेकिंग करने एवं गांव-गांव में विरतण करने में भरपूर सहयोग कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post