प्रशासन का अमला आया एक्शन मोड़ में, कर्फ़्यू के दौरान बिना वजह घूमने वालो को जमकर लगाई फटकार
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - कर्फ़्यू के दौरान शाम को बिना वजह घूमने वालो के लिए गुरुवार देर शाम शामत बनकर आई। कर्फ़्यू का उलंघन करने वाले ओर बिना वजह बाजार में घूमने वालो के खिलाफ कार्यवाही को लेकर प्रशासन और पुलिस का अमला ऐक्शन मोड़ में आया और लोगो को जमकर फटकार भी लगाई। साथ ही अमले ने चेतावनी देते हुवे कहा कि अगर इस तरह कर्फ़्यू का उलंघन करते रहोगे तो कड़ी कार्यवाही के लिए वह तैयार रहे। इस अवसर पर एसडीओपी धीरज बब्बर, तहसीलदार केएल तिलवारे, थाना प्रभारी दिनेशचन्द्र सोलंकी, यातायात प्रभारी शिवम गोस्वामी, पटवारी किशोर बैरागी सहित दल-बल मौजूद था।
*फतेह क्लब मैदान में घूमने वालो को दौड़ाया*
देर शाम को प्रशासन का अमला दल-बल सहित स्थानीय फतेह क्लब मैदान पहुंचा। उनके साथ अस्थाई जेल में ले जाने वाला वाहन भी शामिल था। प्लानिग के मुताबिक दल बल ने मैदान को चारों तरफ से घेराबंदी कर दी। इस दौरान पुलिस ने क्लब के अंदर घूमने वाले नागरिकों को जमकर छकाया। इसमें नगर के कई प्रबुद्ध नागरिकगण भी थे। नागरिकों को क्लब मैदान से बाहर निकाला गया ओर चेतावनी देते हुवे कहा कि अगली बार घूमते हुवे मिले तो हम चौके-छक्के मारने से गुरेज नही करेंगे। दल पंचेश्वर मंदिर पहुंचा और वहां मौजूद भीड़ को समझाकर वहां से रवाना किया। वही हाइवे मार्ग पर आने जाने वाले दुपहिया वाहन चालकों को भी फटकार लगाई ओर बर्फ फेक्ट्री के समीप एक सीमेंट-सरिया व्यापारी की दूकान खुली मिलने और एक ट्रक में सरिया भरने जो लेकर दुकानदार को जमकर फटकारा। उक्त दुकानदार पर दो हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। प्रशासन के अमले ने कर्फ़्यू को लेकर नगर के विभिन्न मार्गों में पेट्रोलिंग भी कर नागरिकों को घरों में रहने की अपील की।
Tags
alirajpur

