2 दिनों में पीथमपुर पुलिस ने शराब के काफी बड़े जखीरे पकड़े | 2 dino main pithampur police ne sharab ke kafi bade jakhire pakde

2 दिनों में पीथमपुर पुलिस ने शराब के काफी बड़े जखीरे पकड़े

2 दिनों में पीथमपुर पुलिस ने शराब के काफी बड़े जखीरे पकड़े

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह चढ़ार ने बताया कि प्रशिक्षु डीएसपी अंकिता सुलिया प्रशिक्षु डीएसपी कुंदन मंडलोई एवं स्टाफ के कर्मचारियों ने मिलकर मुखबिर की सूचना पर आज दोपहर में इंदौर ले जाए जा रहे शराब को पकड़ा ।थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह चढ़ार ने बताया कि  एक टीम  बनाकर घेराबंदी की जिसमें स्विफ्ट डिजायर एमपी09cb 8263 जिसमें 16 पेटी शराब विदेशी रखी हुई थी। जिसमें 9 पेटी रॉयल स्टैग ,पांच पेटी रॉयल चैलेंज ,2 पेटी ब्लेंडर ,रखी हुई थी जिसमें आरोपी अनिल पिता स्वर्गीय बाबू वासुदेव निवासी सिंधी कॉलोनी इंदौर इंडोरामा शराब दुकान से भरकर इंदौर अपने निवास स्थान ले जा रहा था ।गुड लक चौराहे पर चेकिंग प्वाइंट पर घेराबंदी करके पकड़ा।  इस शराब की कीमत करीब एक लाख 70 हजार रुपए है। आरोपी पर धारा 188 एवं आबकारी एक्ट की धाराओं में भी प्रकरण दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह चढ़ार ने बताया कि इससे पूर्व शुक्रवार की रात 9:00 बजे भगवती ढाबा जो कि बरदरी गांव के समीप है वहां पर 100 बोतल हंटर बियर, एक पेटी पावर बियर ,जिसमें 11 बोतल थी 12 हंटर के केन यह सभी पुलिस ने पकड़ा जिसमें आरोपी मुकेश रघुवंशी और उसका नौकर मुकुल बैठाकर शराब पिला रहा था। इसके खिलाफ धारा 188 धारा 269 धारा 270 और डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है इसकी कीमत 12 से 15 हजार रुपए है

2 दिनों में पीथमपुर पुलिस ने शराब के काफी बड़े जखीरे पकड़े

इसके अलावा मां दरबार ढाबा अकोलिया जिसके पास से 18 बोतल बियर पावर की आठ बाटल हंटर की तीन केंटकी 10 क्वार्टर देसी 15 क्वार्टर मसाला जिसकी कुल कीमत 5570 है इसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। 


थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह चढ़ार ने बताया कि एक जिले से दूसरे जिले में जो भी शराब लेकर जा रहा है उस पर हमारी पैनी नजर है और भी आगे कार्रवाई होगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post