लॉक डाउन और कोरॉना के भीषण संकट में किया 20000 से अधिक मास्क का वितरण, जरूरत मंदो तक पहुंचाई दवाइयां
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - आदिवासी अंचल तहसील क्षेत्र बैहर के गढ़ी एवम् आसपास की लगी हुई लगभग 22 ग्राम पंचायतों में युवा साथी अभिजीत तिवारी एवम् पूरी टीम के साथ मिलकर अबतक कुल 20,000 मास्क,बड़ी संख्या में सेनेटाइजर एवम् डॉक्टर्स की टीम को साथ में रख कर दवाइयों का वितरण किया गया। लॉकडाउन में समाज हित में कुछ बेहतर करने एवम् अपना पूरा योगदान देने के लिए टीम में डॉक्टर निर्मल यादव, डॉक्टर गौरव नागेश जी,अनिल कावरे जी,युवा रोहित भारद्वाज,छत्रपाल खैरवार,उमाशंकर बधाइयां, मोनिश अवस्थी,राहुल सोनवानी,उमेश मिश्रा,योगेश शांडिल्य,अजय रजक,सुखदेव,राकेश धुर्वे,तनय आदि ने समय समय पर अपना योगदान दिया।भाई अभिजीत तिवारी ने इस विषय में आगे जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा अत्यंत बैगा बाहुल्य क्षेत्र को चिन्हित किया गया व सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए समय समय पर जुवडी टोला, कदला,नायतोला, ढानियाझोर,मुरेनदा,खुर्सीपार,रम्हेपुर, कूगाओं, फर्मटोला सीझोरा,अतार्चुआ,खिर्सादी, बाजगोंडी,जैतपुरी, धिरि,मोहराई,एवम् बिरसा ब्लॉक के कुछ गावो में भी निशुल्क वितरण किया गया।तथा लॉक डाउन के पहले चरण में थाना प्रांगड़ गढ़ी में समस्त पुलिकर्मियो को मास्क,सेनेटाइजर,एवम् सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाया जब की उस दौर में इन सभी का काफी अकाल था।आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उनके द्वारा समय समय पर स्वास्थ शिवरो का भी आयोजन किया जाता रहा है जिसमें रायपुर नागपुर जबलपुर के डॉक्टर्स द्वारा हज़ारों रुपयों की जांच के अलावा दवाइयों का वितरण भी निशुल्क किया जाता है।विगत फरवरी माह में ही एक विशाल स्वास्थ शिविर में 45 मोतियाबिंद मरीजों के जबलपुर में निशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था की गई एवम् हज़ारों ग्रामीणों की बीमारियों का इलाज किया गया इसी क्रम में प्रायोजक त्रिलोकचंद शांति देवी कोचर ट्रस्ट के द्वारा सराहनीय भूमिका निर्वहन की गई एवम् समय समय पर मास्क एवम् जरूरी दवाइयों की उपलब्धता का बीड़ा त्रिलोकचंद जी कोचर के द्वारा उठाया गया।
श्री तिवारी ने आगे बताया कि कोरोंना महामारी में जहा उनके द्वारा ये प्रयास किया गया इसमें एसडीएम महोदय बैहर का विशेष योगदान रहा साथ ही गढ़ी थाना प्रभारी के विशेष सहयोग से लगातार लोगो को जागरूक कर राहत पहुंचने का कार्य हमारे द्वारा किया गया।जिस हेतु पूरी टीम व ग्रामीणों द्वारा एसडीएम श्री गुरु प्रसाद जी एवम् थाना प्रभारी गढ़ी का आभार व्यक्त किया गया।
Tags
jabalpur