कोरोनो योद्धाओ का फूल बरसाकर स्वागत किया गया | Corona yoddhao ka fool barsakar swagat kiya

कोरोनो योद्धाओ का फूल बरसाकर स्वागत किया गया

कोरोनो योद्धाओ का फूल बरसार का स्वागत किया गया

कल्याणपुरा (अली असगर) - जैसे कि आप सभी जानते है देश दुनिया मे कोरोनो जैसी महामारी चल रही है और इस महामारी से लड़ने के लिए हमारे कोरोनो योद्धा #डॉक्टर.. पुलिस. सफाईकर्मी.. दिन रात मेहनत कर रहे है इन सभी योद्धाओ का कल्याणपुरा नगर वासियो व  सभी वरिष्ठ बंधुजनो के सहयोग से इन सभी कोरोनो योद्धाओ का फूल बरसार का स्वागत किया गया सभी ने शोशल डिस्टेस्टिंग, मास्क लगाकर और अपने अपने घरों की छत या घरों के आँगन से स्वागत किया गया।


कल्याणपुरा नगर वासियों द्वारा शुक्रवार को कोरोनो (कोविड-19) योद्धाओ का स्वागत फूल बरसा किया गया जिसमे स्थानीय पुलिस थाने द्वरा फ्लैग मार्च नगर में निकाला गया  तथा स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों व समस्त स्टाफ का स्वागत सामुदायिक स्वास्थ्य अस्पताल कल्याणपुरा के प्रांगण में फूल बरसा कर स्वागत किया साथ ही सभी स्वास्थ्य कर्मियों को तालिया बजाते हुए नगर वासियों ने शासकीय अस्पताल में राजवाड़ा मित्र मंडल द्वारा 32 इंची एलईडी सह प्रेम भेट की गई कल्याणपुरा बीएमओ डॉ. डावर द्वारा इस अभूतपूर्व स्वागत के लिए सभी नगर वासियो का धन्यवाद किया और कहा कि कोरोना महामारी से डरने की जरूरत नहीं है बस आप सभी एक दूसरे से दूरी बना कर मास्क का उपयोग करे साथ ही बहुत जरुरी होने पर ही अपने घरों से बाहर निकले आपकी सतर्कता ही कोरोनो को हराएगी जीतेगा भारत हारेगा कोरोनो साथ ही राजवाड़ा मित्र मंडल द्वरा पुलिस थाना कल्याणपुरा को 32 इंची एलईडी सह प्रेम भेट की गई पुलिस थाना प्रभारी किसोरी लाल डांगी जी ने सभी नगर वासियो द्वरा किये गए इस स्वागत का धन्यवाद देते हुए कहा लोक डाउन का सकती से पालन करने का आहवान किया डांगी साहब ने सभी सभी नगर वासियो को आश्वस्त किया गया कि नगर में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी नगर वासियो से सहयोग की अपील भी की है  कोरोनो महामारी जैसी बीमारी को हम सब मिल कर हराएंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post