भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ कोविड-19 में सेवा के कार्य | Bhajpa chikitsa prakosht covid 19 main seva ke kary

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ कोविड-19 में सेवा के कार्य

ग्रामीण इलाको व हाईवे रोड जनसेवक का जज्बा

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ कोविड-19 में सेवा के कार्य

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - सांसद महोदय गुमान सिंह डामोर व भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक के मार्गदर्शन में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ अरविंद दातला के नेतृत्व में भाजपा टीम द्वारा गुजरात महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यो से आने वाले प्रवासी मजदूरो को पिटोल बॉर्डर पर थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ साथ जरूरत मंदो को चप्पलों का वितरण किया गया। सेवा के क्षेत्र में जरूरतमंदों को ग्रामीण एरिया में निशुल्क मास्क उपलब्ध कराना राशन की व्यवस्था करना और भी कोरोनावायरस रोकथाम के उपायों को सोशल मीडिया एवं फलियों में जाकर जागरूकता फैलाना या विशेष कार्य पिछले 2 माह मे भाजपा चिकित्सों प्रकोष्ठ द्वारा किए गए । प्रकोष्ठ के  संतोष नायक में जानकारी देते हुए बताया कि श्रमिक एक्सप्रेस की ट्रेनों पर भी मेघनगर निषुल्क मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग ओर चप्पल वितरण किया गया।साथ ही अन्य भाजपा चिकित्सको द्वारा काकनवानी, पेटलावद, रंभापुर, करवड़, सारंगी में भी कोविड19 बीमारी के बारे में जानकारी दी ओर साथ मे सोशल डिस्टनसिंग का समझाई दी गई। होमिओपेथी की आर्सेनिक अल्ब 30 बाटी गई जिसमें भाजपा चिकित्साको का सहयोग दिया डॉ महेंद्र खतेडिया, डॉ विजय हाड़ा, डॉ अरविन्द बड़दवाल, डॉ सुंदर हाड़ा, डॉ चंद्रशेखर नायक, डॉ भानुप्रताप राठौड़, डॉ संदीप चौहान, डॉ बलवंत हाड़ा, डॉ हरीश हाड़ा, डॉ रिंकू असाडा, डॉ अमित असाडा,डॉ आशुतोष नायक, डॉ स्वेता नायक, डॉ अंकित हाड़ा, डॉ भावेश कटारा आदि।कोविड19 में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा सेवा कार्य किया गया जिसकी जानकारी पूर्व जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ संतोष नायक द्वारा दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post