जिले की व्यवसायिक नगरी उन्नतशील हो इसके लिए प्रयासरत - शर्मा | Jile ki vyavasayik nagri unnatshil ho iske liye prayasrat

जिले की व्यवसायिक नगरी उन्नतशील हो इसके लिए प्रयासरत - शर्मा

धामनोद जिले की व्यवसायिक नगरी उन्नतशील हो इसके लिए प्रयासरत - शर्मा

धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर परिषद अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से बुधवार के दिन इंदौर में मुलाकात की मुलाकात के दौरान नगर के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा  की गई शर्मा के द्वारा बताया गया कि धामनोद धार जिले की प्रमुख व्यवसाई नगरी है पिछले कई दिनों से लॉक डॉउन के चलते नगर के विकास कार्य रुके हुए थे अब रुके हुए विकास कार्यों को गति दी जाएगी उन्होंने बताया कि प्रमुख रूप से पुराना शासकीय अस्पताल जो कि नगर के बीचोंबीच स्थित है विरान है वहां पर नवीन कांप्लेक्स निर्माण हो जिससे धामनोद के व्यापार को बढ़ोतरी मिले इसके लिए विजयवर्गीय से चर्चा की बाद  वहीं से संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया शर्मा ने बताया कि धामनोद को विकासशील बनाने के लिए सदैव प्रयत्नशील हूं साथ उन्होंने नगर परिषद कर्मियों को के वेतन रुकने की बात को गंभीरता से प्रस्तुत किया बताया गया कि आगामी दिनों में कर्मियों का वेतन मिल  जाने की पूरी संभावना है

Post a Comment

Previous Post Next Post