बड़े शहरों से लौटे मजदूरों में कोरोना, गांवों में बढ़ रहा वायरस| bade shahro se lote majaduro me corona, gao me bad rha voeros

डिंडौरी(पप्पू पड़वार)। मध्यप्रदेश  में कोरोना का कहर कायम है। शहरों में हड़कंप मचाने के बाद वायरस ने अब गांव की ओर रुख किया। प्रवासी मजदूरों में आये दिन वायरस की पुष्टि हो रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग- जिला प्रशासन के लिए डबल चुनौती खड़ी हाे गई है। वहीं डिंडौरी जिले  में 15 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है । गांव को भी प्रशासन द्वारा सील किया जा रहा है।
शहर में कोरोना पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। वहीं अब वायरस गांव में बढ़ने लगा है। ऐसे में अफसरों के समक्ष बीमारी से निपटने की डबल चुनौती खड़ी हो गई है। प्रवासी मजदूरों के लौटने के बाद ग्रामीण इलाकों में भी खतरा दिनों दिन बढ़ रहा है।

बड़े शहरों से लौटे मजदूरों में कोरोना, गांवों में बढ़ रहा वायरस| bade shahro se lote majaduro me corona, gao me bad rha voeros
बड़े शहरों से लौटे मजदूरों में कोरोना, गांवों में बढ़ रहा वायरस| bade shahro se lote majaduro me corona, gao me bad rha voeros



डिंडौरी जिले में रविवार की रात को 07 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें शहपुरा के एक ही परिवार के 06 सदस्यों में CoVid-19 का संक्रमण पाया गया है। 22 मई को इसी परिवार के 03 अन्य सदस्यों में भी संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। सभी आदिवासी प्राथमिक कन्या आश्रम शाला, कस्तूरी पिपरिया क्वारंटाइन सेंटर में एवं  01 अन्य पॉजिटिव मरीज गाड़ासरई क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती है। डिंडौरी जिले में अब तक एक दिन में मिले सर्वाधिक पॉजिटिव मामले हैं ये आंकड़े जिला अस्पताल में जिला प्रोग्राम मैनेजर (DPM) विक्रम सिंह ने कंफर्म किए हैं। इस तरह अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है वहीं  सर्वाधिक 10 मामले शहपुरा में मिले हैं इनमें 09 मरीज एक ही परिवार से हैं।
बड़े शहरों से लौटे मजदूरों में कोरोना, गांवों में बढ़ रहा वायरस| bade shahro se lote majaduro me corona, gao me bad rha voeros
बड़े शहरों से लौटे मजदूरों में कोरोना, गांवों में बढ़ रहा वायरस| bade shahro se lote majaduro me corona, gao me bad rha voeros



एक ही परिवार से 22 मई को 06   मिले और बीते रात को 03 मरीज मिले हैं

शहपुरा विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने बताया की आदिवासी प्राथमिक कन्या आश्रम शाला, कस्तूरी पिपरिया स्थित क्वारंटाइन सेंटर में 24 मई की रात जिस परिवार के 06 सदस्य कोरोना पाॅजिटिव मिले थे उसी परिवार के 22 मई को 03 अन्य सदस्यों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह अब एक फैमिली के कुल 09 लोग संक्रमण की गिरफ्त में आ चुके हैं। यह परिवार कुछ दिनों पहले ही मुंबई से शहपुरा लौटा है।


तीन दिन में 10 मरीज

तीन दिन में 10 कोरोना मरीज मिलने के बाद डिंडौरी जिला रेड जोन की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है। अभी तक जितने भी मरीज कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं, ये सभी लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से जिले में पहुंचे हैं। लिहाजा पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सामने अन्य प्रदेशों से लौट रहे नागरिकों की सख्त स्वास्थ्य जांच और स्क्रीनिंग समेत उन्हें क्वारंटाइन करने की बड़ी चुनौती है। साथ ही लॉकडाउन 4.0 में दी गई ढील पर भी प्रशासन को गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। 

जिले के 07 ब्लॉक में से 05 ब्लाॅक कोरोनावायरस प्रभावित


डिंडौरी जिले में कुल 07 ब्लॉक हैं- डिंडौरी, शहपुरा, अमरपुर, समनापुर, करंजिया, मेहंदवानी और बजाग। इनमें से पांच ब्लॉक डिंडौरी, शहपुरा, समनापुर, करंजिया और बजाग में कोरोनावायरस संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। अमरपुर और मेहंदवानी ब्लॉक फिलहाल कोई भी संक्रमित नहीं मिला है।

जिले का पहला पॉजिटिव मरीज 20 अप्रैल को करंजिया मिला था, जो 07 मई को स्वस्थ होकर घर जा चुका है। इसके बाद 09 मई को शहपुरा में दूसरा कोविड-19 मरीज मिला। 24 मई तक कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 15 पहुंच चुकी है। 


जिले में अब तक कहां,
 कितने कोरोना पॉजिटिव मरीज 

शहपुरा : 10 (01 मरीज 09 मई + 03 मरीज 22 मई + 06 मरीज 24 मई)

समनापुर : 02 (01 मरीज 18 मई + 01 मरीज 22 मई)

डिंडौरी : 01 (22 मई)

बजाग : 01 (18 मई)

गाड़ासरई : 01 (24 मई)

करंजिया : 01 ( 20 अप्रैल को पॉजिटिव, 07 मई को स्वस्थ)

कुल पॉजिटिव केस : 16

कुल एक्टिव केस : 15

Post a Comment

Previous Post Next Post