इनाम में 12.60 लाख की कार का झांसा देकर 1.09 लाख ठगे
मंदिर से 500 मीटर दूर मिट्टी में दबी मिली पुजारी की las
व्यापम घोटाले के 28 आरोपियों को मिली जमानत
जबलपुर (संतोष जैन) - खितौला थाना अंतर्गत शरदा के जंगल चोपड़ा धाम की घटना
हत्या की आशंका भाई ने एक दिन पहले दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट 30 अप्रैल से बंद था मोबाइल
Katola पान उमरिया रोड पर शरदा के जंगल में बने चोपड़ा धाम के पुजारी की लाज गुरुवार सुबह मंदिर से 500 मीटर दूर नाले में मिट्टी में दबी मिलने से सनसनी फैल गई खबर लगते ही सिहोरा एसडीओपी भावना मरावी और खितौला थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे लाश के मिट्टी में दबे होने से अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या कर लाश को वहां गाड़ दिया गया है
आई टी बी पी में हवलदार को इनाम में 12. 60 लाख की कार का झांसा देकर 1.09 लाख ठगे स्टेट साइबर सेल में शिकायत पन्ना बिहार से जुड़े तार
आईटीबीपी में हवलदार को इनाम में 12 . 60 lakh की कार मिलने का झांसा देकर जालसाज ने 1.09 लाख रुपए की चपत लगा दी जालसाज ने हवलदार से जिस बैंक खाते में रकम ट्रांसफर करवाई वे पन्ना और बिहार के हैं हवलदार ने स्टेट साइबर सेल में मामले की शिकायत दर्ज कराई है जानकारी के अनुसार मुरादाबाद निवासी सचिन कुमार आईटीबीपी में हवलदार हैं वर्तमान में वह गौर स्थित आइटीबीपी में पदस्थ हैं
दहेज में 5 lakh और कार की मांग
शादी में कम दहेज मिलने का उलाहना देते हुए पति सहित ससुराल वाले ₹500000 और कार को लेकर महिला को प्रताड़ित कर रहे थे कि शिकायत पर अधारताल पुलिस ने चारों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का प्रकरण दर्ज किया पुलिस के अनुसार कृष्णा कॉलोनी निवासी उपासना मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी शादी 15 जून 2019 को उसके साथ हुई थी शादी के 2 महीने बाद से ही पति ससुर राजकुमार राजकुमारी मिश्रा अंकित मिश्रा प्रताड़ित करने लगे
पूर्व पार्षद सहित दो पक्षों में मारपीट
जाकिर हुसैन वार्ड की पूर्व पार्षद हिना खान के पति सफीक समर्थक और एक अन्य राजनीतिक दल से जुड़े सलीम खान व समर्थक की बीच गुरुवार देर रात चार खंबा इलाके में मारपीट हो गई दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर एक पत्थर चलाए और पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज क
Tags
jabalpur