जबलपुर में 3 साल की बच्ची व शिक्षक सहित 15 संक्रमित मिले | Jabalpur main 3 saal ki bachchi va shikshak sahit 15 sankaramit

जबलपुर में 3 साल की बच्ची व शिक्षक सहित 15 संक्रमित मिले

covid-19  का कहर जिले में  पाजी टू की संख्या बढ़कर हुई 168


जबलपुर (संतोष जैन) -  कोविड 19 को मात देकर 14 लोग हुए डिस्चार्ज

शहर मे covid-19 के लगातार बढ़ते मामलों में चिंता बढ़ा दी है गुरुवार को देर रात तक एक-एक कर आई नमूनों की जांच रिपोर्ट में 15  संक्रमित मिले हैं इनमें मोती नाला अस्पताल के एक रेडियोग्राफर एक शिक्षक सहित एक 3 साल की बच्ची शामिल है 

इधर  संक्रमितो के स्वस्थ होने का सिलसिला भी जारी है

 गुरुवार को मेडिकल  मैं भर्ती 14  संक्रमित की  रिपोर्ट नेगेटिव आई 

जांच के बाद सभी को डिस्चार्ज किया गया

 खतरा बढ़ा दो और सघन बस्तियों में पहुंचा को रोना

 13 का पूर्व संकर मतों से कनेक्शन हॉटस्पॉट के आसपास क्षेत्रों में संक्रमण का दायरा बड़ा  होने से मृत दो व्यक्ति के तीन परिजन भी संक्रमित मिले

 स्वास्थ्य विभाग में पहला संक्रमित रेडियोग्राफर का भाई भी

 संक्रमित छोटी बहन और बहनोई भी संक्रमित

 72 साल के बुजुर्ग ने दी कोरोना को दी मात
किशोरी भी लोटी  गुरुवार को दो और सघन बस्तियों में दस्तक दी गुरुवार मिली जांच रिपोर्ट में बेलबाग  टोरिया के एक युवक और  विहार बाग की एक महिला को  कोविड 19 पाया गया शहर के बीच घनी आबादी वाले क्षेत्रों में दोनों पहले संक्रमित हैं दोनों की हिस्ट्री अभी तक सामने नहीं आई है एन आई आर टी एच और मेडिकल की वायरोलॉजी लैब से मिली रिपोर्ट में  कोविड 19 पाजी टू  मिले इसमें तेरा के पूर्व  संक्रमित से कनेक्शन सामने आए हैं इन सभी का    कोविड 19 हॉटस्पॉट से कनेक्शन है रानी ताल सर्वोदय नगर में पांच व्यक्तियों के नमूनों की जांच रिपोर्ट को रोना  report positive है संवेदनशील क्षेत्रों में तक पहुंच गया है यहां एक दंपत्ति की रिपोर्ट मिली है

 अंसारी स्वास्थ्य विभाग कापहला  कर्मी है  अस्पताल का वीडियो ग्राफर खतीब अंसारी चांदनी चौक का निवासी है चांदनी चौक निवासी 55 वर्षीय अंसारी 9 मई को मिली थी गुरुवार को उसकी छोटी बहन मंडी निवासी 48 वर्षीय अंजुम परवीन और तस्लीम अहमद की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है

Post a Comment

Previous Post Next Post