कब रुकेगी सड़कों पर अकाल मौत, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुना हादसों पर उठाए सवाल | Kab rukegi sadko pr akaal mout

कब रुकेगी सड़कों पर अकाल मौत, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुना हादसों पर उठाए सवाल 

आड इवन में खुले बाजार ताकि एकदम भीड़ ना उमड़े 

कब रुकेगी सड़कों पर अकाल मौत, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुना हादसों पर उठाए सवाल

भोपाल :(संतोष जैन:) - मजदूरों की सड़क हादसों में मौत के लिए कांग्रेस ने भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि फिर सड़क हादसे का कहर मजदूरों पर टूटा है गुना में 8 मजदूरों की मौत हो गई और 50 घायल हो गए कमलनाथ ने कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि घायलों का समुचित इलाज हो और पूरे परिवारों की आर्थिक सहायता की जाए कमलनाथ ने सवाल उठाया है कि महाप्रस्थान की पीड़ा झेल रहे मजदूरों की सुरक्षित वापसी कब होगी सड़कों पर की अकाल मृत्यु कब रुकेगी पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के राज में आम जनता को मोदी और उनके समर्थकों के लूटने का अवसर है भाजपा किसान विरोधी रही है 

लॉक डाउन चार का स्वरूप प्रदेश में कैसा हो इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को प्रमुख समाचार पत्रों के संपादकों और मीडिया प्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेंस से चर्चा की मीडिया के प्रतिनिधियों ने सीएम को कई सुझाव दिए बंद आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने के लिए कहा कि बाजार खोले जाएं लेकिन दुकानों को   हॉड इवन नंबर में बांट दिया जाए ताकि भीड़ ना उमड़े मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  कि कोरना पर अंकुश के लिए कोई  वैक्सीन नहीं है इसलिए कोरोना के साथ जीना सीखना होगा

Post a Comment

Previous Post Next Post