मध्यप्रदेश में 1 दिन में 108 नए कोरोना पाए यूट्यूब जबकि 16 मरीजों ने दम तोड़ा | MP main 1 din main 108 naye corona

मध्यप्रदेश में 1 दिन में 108 नए कोरोना पाए यूट्यूब जबकि 16 मरीजों ने दम तोड़ा 

भोपाल (संतोष जैन) - प्रदेश में मंगलवार को 108 संक्रमित मिले और 16 की मौत हो गई मौतों का यह एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है  कोरोना अब  उज्जैन के पांच नए क्षेत्र में पहुंच गया है रिपोर्ट में 11 नए पॉजिटिव मरीज मिले इनमें से पांच की मौत हो चुकी है भोपाल  यहां  भी कोरोना का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है मंगलवार को 533 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई इसमें से दो जीएमसी के डॉक्टर एवं एक सीनियर ऑफिसर की देर रात पॉजिटिव होने की खबर है यहां 36 नए मरीज मिले हैं और चार की मौत हुई है इनमें दो भोपाल की ओर एक मरीज राज्य गढ़ का है

जबलपुर में 6 साल के बच्चे समेत 5 नए मरीज

शहर में एक 6 साल का बच्चा सरकारी देखरेख में कौन टाइम रहने के दौरान  संक्रमित  हो गया इसके अलावा शहर में चार और नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं  जिनके अन्य पुरुषों से संपर्क रहे शहर में  अब 109 का आंकड़ा पहुंच गया है जबकि 2 मौतों के साथ ही 16 स्वस्थ हो चुके हैं  स्वस्थ हुए लोगों में शामिल किए गए एक मरीज आर के पांडे की इलाज के दौरान नेगेटिव रिपोर्ट आने से पहले ही मौत हो गई थी उनकी मौत का कारण दूसरी बीमारियां बताया है मंगलवार को पॉजिटिव आया शंकर नगर निवासी 6 साल के ईशान काशी जानकारी को उसके माता-पिता 20 अप्रैल को खांसी बुखार होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए थे  उसे   कोरोना  संदिग्ध मानते हुए सैंपल लेने के बाद तीनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है बाद में करीब 2 दिन रहा इसी बीच वहां भर्ती एक मरीज तो उसके संपर्क में रहने की संभावना पर तीनों को सुख सागर अस्पताल भेजा गया वहां उसे छुट्टी दिए जाने के पहले 1 मई को सैंपल लिया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है

Post a Comment

Previous Post Next Post