ट्रैन यात्रियों को जिला प्रशासन, नगरवासियों एवं ग्रामीणजनों के सहयोग से मात्र 1 घण्टे में उपलब्ध हुये 9500 से अधिक भोजन पैकेट | Train yatriyo ko jila prashasan nagar vasiyo evam gramin jano ke sahyog

खबर का असर

ट्रैन यात्रियों को जिला प्रशासन, नगरवासियों एवं ग्रामीणजनों के सहयोग से मात्र 1 घण्टे में उपलब्ध हुये 9500 से अधिक भोजन पैकेट

पेयजल, बिस्किट एवं लगभग 5 हजार 30 केरेट केले किये वितरित - जिला कलेक्टर

ट्रैन यात्रियों को जिला प्रशासन, नगरवासियों एवं ग्रामीणजनों के सहयोग से मात्र 1 घण्टे में उपलब्ध हुये 9500 से अधिक भोजन पैकेट

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कोरोना महामारी (कोविड-19) की इस विकट परिस्थिति में जहाँ संपूर्ण भारत वर्ष सहित बुरहानपुर शहर लड़ रहा हैं, मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिये, जो काम की तलाश में अन्य जिलों/राज्यों में फंसे हुये है, को अपने गंतव्य स्थल पर पहुँचाने के लिये ट्रेने चलाई जा रही हैं। 


आज दिल्ली-मुबई रेल लाईन में ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिनकी संख्या 12 से अधिक हैं इसमें कुछ ट्रेने जिनका ट्रैन नं. 09129 सूरत से दानापुर, ट्रैन नं. 01979 पुणे से अट्रीया, ट्रैन नं. 01986 सोनपूर से तथा ट्रेन नं. 09125 उदना से नागदा कि ओर जा रही हैं। जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जानकारी दी कि 12 से अधिक ट्रेनों में लगभग 15000 हजार यात्रियों द्वारा यात्रा की जा रही हैं। सिंगनल न मिलने पर ये ट्रेनें बुरहानपुर, असीरगढ़, माण्डवा स्टेशन पर रूकी हुई है। सूचना मिली हैं कि आगे अन्य ट्रेनें और आ रही हैं।


जिला प्रशासन के संज्ञान में जैसे ही मामला सामने आया, प्रशासन टीम के साथ यात्रियों की सेवा में जुट गया। जिला प्रशासन ने शीघ्रता से मामले को समझकर व्यवस्थाओं का बेहतर तरीके से इंतजाम किया। जिसमें जिला मंडी बुरहानपुर की तरफ से 5 हजार केले के केरेट यात्रियों के लिये तुरंत रवाना करवायें गये, जिसमें 2500 केरेट बुरहानपुर स्टेशन एवं 2500 केरेट असीरगढ़ स्टेशन पहुँचाये गये। प्रशासन ने जल ही जीवन की महत्ता को समझते हुये यात्रीगण को पेयजल उपलब्ध करवाया, 3 हजार बिस्किट के पैकेट तथा गुरूद्वारा के सदस्यों ने छोले एवं पुड़ी के 1500 पैकेट तैयार करने की सहमति प्रदान की एवं जिले में स्थापित सेन्ट्रल किचन सेड के माध्यम से ढाई हजार भोजन के पैकेट तैयार किये जा रहे हैं। वही ग्राम निंबोला के ग्रामीणजनों द्वारा राम-रोटी बनाकर यात्रियों के लिये उपलब्ध कराये गये साथ ही 250 किलो चावल, ग्राम झिरी व चुलखान द्वारा 50-50 किलो चावल की खिचड़ी तैयार कर यात्रियों को दी गई। जिले के लॉर्डस चेरीटैबल ट्रस्ट कपिल सौमैया एवं दरगाह-ए-हकिमी ने यात्रियों के लिये 2-2 हजार भोजन पैकेट वितरित, मारवाड़ी युवा मंच की ओर से खारी रोस्ट पैन, रेल्वे की ओर से 3 हजार पानी की बोतल, बिस्किट, नमकीन उपलब्ध करवाया गया एवं अन्य दानदाताओं के द्वारा भी केले बिस्किट एवं चिप्स के पैकेट वितरित किये गये। 

वही असीरगढ़ स्टेशन में 2500 केले मंडी की तरफ से, पेयजल, बिस्किट तथा  पंचायत संरपच की तरफ से 30 कैरेट केले कि व्यवस्था, साथ ही ग्रामीणजनों की मदद से खिचड़ी के पैकेट तैयार कर यात्रियों को दिये गये। अत्यंत कम समय एवं संकट कालीन परिस्थितियों में भी जिला प्रशासन एवं नगरवासियों तथा ग्रामीणजनों के सहयोग से यात्रियों के लिये यह व्यवस्था की गई जो सराहनीय हैं जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहां कि हम सदैव आप की सेवा में तत्पर हैं। यात्रीगणों द्वारा जिला प्रशासन, नगरवासियो एवं ग्रामीणजनों की एकता मण्डली को सहारते हुये आभार व्यक्त किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News