बैंड बाजा एसोसिएशन द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन देकर शासन से आर्थिक सहायता की मांग की | Band baja association dvara collector ko gyapan dekar

बैंड बाजा एसोसिएशन द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन देकर शासन से आर्थिक सहायता की मांग की

बैंड बाजा एसोसिएशन द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन देकर शासन से आर्थिक सहायता की मांग की

अंजड़ (शकील मंसूरी) - नगर के सभी बैंड बाजे वालों ने आर्थिक सहायता के लिए बड़वानी कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर आर्थिक सहायता की मांग की

लॉक डाउनलोड होने से आज तक बैंड बाजे वालों का व्यवसाय पूरी तरह से बंद है ऐसी स्थिति में ना किसी के यहां शादी कार्यक्रम होता है और ना ही कोई बड़ा फंक्शन होता है इससे इनका रोजगार चल सके अखा तीज का सीजन भी निकल चुका है और आने वाले टाइम मे कुछ दिनों बाद बारिश चालू हो जाएगी हम लोगों का गुजर बसर और हमारे बच्चों का भविष्य सब कुछ हमारे बैंड बाजे  की कमाई से चलता है।


लेकिन इस साल कोरोना वायरस की महामारी के चलते हमारा पूरा सीजन घर बैठे बैठे ही निकल गया जिस वजह से हम लोगों के पास जो कुछ छोड़ा था वह भी खत्म हो गया और बाजार से हम ब्याज पर पैसा लाकर अपने परिवार का गुजर-बसर चलाने को मजबूर है लेकिन अब यह स्थिति आ गई कि बाजार से भी हमें कोई उधार मिलने की उम्मीद नजर नहीं आती अब हम कहां जाएं और किससे मांगे शासन प्रशासन से हमें भी आर्थिक सहायता दी जाए जिससे कि हम हमारे परिवार को दो वक्त की रोटी और बच्चों की पढ़ाई का इंतजाम कर सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post