आरक्षक मेहता ने 1 दिन के स्थान पर 5000 रुपये अपने वेतन से भेंट किए | Arakshak mehta ne 1 din ke sthan pr 5000 rupye apne vetan se bhent kiye

आरक्षक मेहता ने 1 दिन के स्थान पर 5000 रुपये अपने वेतन से भेंट किए

आरक्षक मेहता ने 1 दिन के स्थान पर 5000 रुपये अपने वेतन से भेंट किए

उज्जैन (रोशन पंकज) - इस महामारी के चलते सरकारी कर्मचारियों ने भी जरूरतमंद लोगों को एक दिन का वेतन देकर आर्थिक मदद की है मगर उज्जैन की आरक्षक 649 भेरूलाल मेहता 32 बटालियन उज्जैन द्वारा अपने वेतन से एक दिवस की जगह ₹5000 नगद भेंट किए पुलिस आम जनता की सुरक्षा के लिए सड़क पर तो आई है लेकिन उसके साथ-साथ आर्थिक मदद देने से भी पीछे नहीं हट रही है आप देख सकते हैं इस आरक्षक को अपने वेतन से ₹5000 निकालकर जरूरतमंद के लिए भेंट किए।

Post a Comment

Previous Post Next Post