कोतवाली सीएसपी लगातार अपना कर्तव्य का पालन करते हुए सड़क पर खड़ी होकर आम जनता की सुरक्षा कर रही | Kotwali csp lagatar apna kartavy ka palan karte hue sadak or khadi hokar aam janta

कोतवाली सीएसपी लगातार अपना कर्तव्य का पालन करते हुए सड़क पर खड़ी होकर आम जनता की सुरक्षा कर रही

कोतवाली सीएसपी लगातार अपना कर्तव्य का पालन करते हुए सड़क पर खड़ी होकर आम जनता की सुरक्षा कर रही

उज्जैन (रोशन पंकज) - इस समय पूरा विश्व कोरोना वायरस के चलते चिंताजनक स्थिति में है ऐसी स्थिति में बाहर निकालना एक मुसीबत बन गया है क्योंकि कोरोनावायरस एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है जिसके चलते सरकार ने पूरे भारत को लॉक डाउन कर घर पर रहने की सलाह दी है जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन पूरी धरा जनता को लॉक डाउन का पालन करा रही है ठीक उसी प्रकार उज्जैन कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला कड़ाके की धूप में अपनी टीम के साथ भीमा चौराहा पर खड़े होकर आने जाने वाले समाज के दुश्मनों के ऊपर कार्रवाई करने में लगी है और कई समाज के दुश्मनों के ऊपर तो चलानी कार्रवाई के साथ-साथ अस्थाई जेल तक भेज दिया है। और कई बार मुर्गा बनाकर सड़क पर चलाती हैं और कुकड़ू कू कुकड़ू कू कुकड़ू कु की आवाज भी लगाती है।


Post a Comment

Previous Post Next Post