जमीनी कांग्रेसी कार्यकर्ताओ को आगे लाओ - शेखर निनामा
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - शेखर निनामा ने प्रेस विज्ञप्ति में बतलाया। जमीनी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे लाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष जीतू दीवान के मार्गदर्शन में समिति का गठन किया गया है। जमीनी कांग्रेस कार्यकर्ताओं कि समिति के जिला अध्यक्ष शेखर निनामा ने भी धार जिले की सभी विधानसभाओं में विधानसभा अध्यक्ष की नियुक्ति कर सक्रियता बढ़ा दी है।
धार के जिला अध्यक्ष बगड़ी निवासी शेखर निनामा सोशल मीडिया के माध्यम से जिले के कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे हैं। इस समिति में जमीन से जुड़े हुए कांग्रेसी कार्यकर्ता जुड रहै है ।जिससे समीती को मजबूती मिल रही है।
लॉकडॉन खुलने के बाद सभी समिति के सभी विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा मैं सक्रिय होकर संपर्क कर जमीनी कांग्रेसी कर्ताओं को आगे लाकर पार्टी को मजबूत करेंगे।
Tags
dhar-nimad
