अन्य राज्यों में फंसे श्रमिकों तथा लोगों को लाने हेतु प्रथम ट्रेन राजकोट से 8 मई को रतलाम लेकर आएगी | Anya rajyo main fanse shramiko tatha logo ko lane hetu pratham train rajkot

अन्य राज्यों में फंसे श्रमिकों  तथा लोगों को लाने हेतु प्रथम ट्रेन राजकोट से 8 मई को रतलाम लेकर आएगी

पेटलावद (संदीप बरबेटा):- पश्चिम रेलवे रतलाम रेल मंडल 
कोरोना वायरस महामारी के कारण  संपूर्ण देश की  रेल व्यवस्था को  बंद कर दिया गया था,जिसके कारण संपूर्ण देश  को लॉक डाउन कर दिया गया लॉक डाउन के कारण  विभिन्न राज्यों में पलायन कर फस गए  मजदूरों को  उनके गंतव्य  स्थान पर पहुंचाने हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन शुरू की जा रही है ,प्रथम ट्रेन 8 मई को  राजकोट से श्रमिकों तथा अन्य राज्य में फंसे लोगों को रतलाम लेकर आएगी, सुरक्षा की दृष्टि से एक या 2 दिन आगे पीछे हो सकता है, इसका स्पष्टीकरण रेलवे विभाग तथा जिला प्रशासन सुरक्षा का जायजा लेकर निश्चित कर लिया जाएगा,
 यह ट्रेन मुख्य रूप से प्रदेश के मजदूरों को लेकर  रतलाम एंट्री पॉइंट पर आएगी, 
जरूरी व्यवस्थाओं के लिए रतलाम जिला कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा आज रेलवे स्टेशन पहुंचकर जायजा लिया गया, तथा अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया गया, उनके साथ पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी  तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post