लॉक डाउन 03 में मिली छुट का नगर भृमण कर स्थितियों का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर ओर पुलिस कप्तान | Lock down 03 main mili chhut ka nagar bhraman kr sthitiyo ka jayja

लॉक डाउन 03 में मिली छुट का नगर भृमण कर स्थितियों का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर ओर पुलिस कप्तान

लॉक डाउन 03 में मिली छुट का नगर भृमण कर स्थितियों का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर ओर पुलिस कप्तान

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी से निपटने को लेकर देशभर में लॉक डाउन 03 का दौर चल रहा है। जिसके चलते आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिला भी पूरी तरह से लॉक डाउन की अवधिकाल से गुजर रहा है। गत रविवार देर रात्रि दस बजे के लगभग को कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने लॉक डाउन 03 के तहत एक आदेश जारी कर मिली छूट का नगर में मुनादी कराकर उसका पालन करने के निर्देश दिए। आदेश के तहत जिला प्रशासन द्वारा पूर्व के आदेश को यथावत रखते हुवे लॉक डाउन 03 की अवधिकाल में आवश्यक वस्तुओ के लिए नगरवासियों को प्रतिदिन सुबह सात बजे से 12 बजे तक की छूट प्रदान की गई है। 


*जारी आदेश को लेकर रही असमंजस की स्थिति*

गौरतलब है कि लॉक डाउन 02 की अवधि गत 03 मई को 
समाप्त हो गई। विगत दिनों केंद्र और राज्य सरकार ने 04 मई से आगामी 17 मई तक लॉक डाउन बढ़ाने की घोषणा की है। इसी तारतम में लॉक डाउन 03 अवधिकाल में जिला प्रशासन के जारी आदेश को लेकर देर रात्रि  तक जिलेवासीयो ओर व्यापारियों में असमंजस की स्थिति बनी रही। जिलेवासी देर रात तक शोषल मीडिया के माध्यम से आदेश को लेकर पूछताछ ओर जानकारियां जुटाते रहे। वही व्यापारी ओर दुकानदार प्रतिदिन छूट ओर निर्धारित समय को लेकर भृम की स्थिति बनी रही। इसी बीच देर रात्रि 9:55 बजे कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने एक आदेश जारी किया। जिसके तहत लॉक डाउन 02 के आदेश की  तरह लॉक डाउन 03 में वही नियम ओर छूट रखी। आदेश जारी होने के बाद जिलेवासीयो में भृम की स्थिति भी दूर हुई। इधर लगातार लॉक डाउन 03 का दंश झेल रहे जिलेवासियों ओर नगरवासियों की दिनचर्या ही बदल गई है। नगरवासीयो ने सुबह से सब्जी, किराना, फल, फ्रूट सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी की। सुबह से 12 बजे तक ही मुख्य बाजारों में नागरिकों की चहल पहल बनी रही। हालांकि सोमवार को नगर का साप्ताहिक हाट बाजार लगता है, जिसके चलते आज ग्रामिण ओर नगरवासियों की ज्यादा चहल पहल रही। दोपहर 12 बजते ही लोगो की चहल कदमी कम हो गई, लोग अपने घरों की ओर रवाना हो गए। 12 बजे बाद नगर में पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया। 
*निरीक्षण करने दल-बल सहित पहुंचा प्रशासनिक अमला*
कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन इन दिनों मुस्तेद ओर सक्रिय बना हुआ है। प्रशासन द्वारा विभिन्न स्तरों से तैयारियां भी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि गत रविवार रात्रि को प्रशासन ने नगर में मुनादी कर सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक कि नागरिकों को छुट प्रदान की थी। इस अवधि में नागरिक आवश्यक वस्तुएं खरीददारी कर सकते है। साथ ही प्रशासन ने नगर में निर्धारित स्थानों पर सब्जियों-फल की दुकानें संचालित करने का आदेश जारी किया। उसके परिपालन में नगर के टँकी मैदान, पुराना जिला पंचायत परिषर ओर पुराना पुलिस थाना में सब्जियों ओर फल-फ्रूट की दुकाने संचालित की गई। लॉक डाउन 03 में मिली छुट का मुआयना करने जिला प्रशासन का अमला नगर भृमण पर निकला। इस दौरान कलेक्टर सुरभि गुप्ता और एसपी विपुल श्रीवास्तव ने अधिकृत स्थान टँकी मैदान, पुराना जिला पंचायत परिषर, पुराना पुलिस थाना में लगी सब्जी-फल मंडियों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने सब्जियों विक्रताओं पर आने वाले ग्राहकों को दूरी बनाकर गोल घेरे में खड़े रहने की समझाइश भी दी। वही कलेक्टर ने मौजूद अधिकारीयो को प्रत्येक दुकानों पर गोल घेरे के निशान सुनिश्चित कराया जाने, बाजारों में ज्यादा भीड़-भाड़ ना हो, आमजनता से इसका पालन भी कराया जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम विजय कुमार मंडलोई, एसडीओपी धीरज बब्बर, नपा सीएमओ संतोष चौहान, थाना प्रभारी दिनेशचन्द्र सोलंकी, तहसीलदार केएल तिलवारे, नायाब तहसीलदार शशांक दुबे, यातायात प्रभारी शिवम गोस्वामी, पटवारी कैलाश बैरागी सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post