यदि अपनी दुकाने खोलकर सामग्री प्रदाय करते है, तो उन पर भी सख्ती बरती जाएगी - कलेक्टर प्रबल सिपाहा | Yadi apni dukane kholkar samagri praday karte hai

यदि अपनी दुकाने खोलकर सामग्री प्रदाय करते है, तो उन पर भी सख्ती बरती जाएगी - कलेक्टर प्रबल सिपाहा


झाबुआ (अली असगर बोहरा) - कलेक्टर प्रबल सिपाहा द्वारा स्पष्ट लॉक डाउन के संबंध में उन्होंने सहीं एवं वास्तविक स्थिति बताई कि यह गृह मंत्रालय की ओर से केवल एडवायजरी जारी की गई है, जिस पर विचार-मंथन कर कहां कैसे लागू करना, यह देष की अलग-अलग राज्य सरकारों को अपने-अपने जिलों की स्थिति अनुसार तय करना है। साथ ही उन्होंने झाबुआ जिले के लिए यह स्पष्ट किया कि जिले में कोई भी व्यक्ति इस संबंध में बेवजह की अफवाह फैलाकर  सोशल मीडिया पर दुकाने खोलने के मैसेज वायरल करेगा, तो उन पर जिला प्रषासन द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि जिला प्रषासन के  निर्देश के बगैर जिले का कोई भी व्यापारी, चाहे वह इमरजेंसी वस्तुओं के व्यापारी भी क्यो ना हो, यदि अपनी दुकाने खोलकर सामग्री प्रदाय करते है, तो उन पर भी सख्ती बरती जाएगी। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई गृह मंत्रालय की एडवायजरी

 झाबुआ जिला प्रशासन  ने 25 अप्रेल, शनिवार को प्रातःकाल  से ही सकल व्यापारी संघ ने संज्ञान में लेते हुए व्यापारियों में बिना जिला प्रशासन की अनुमति के दुकाने खोलने की अफवाह  नहीं फैलाएं एवं हडकंप  नहीं मचाए व्यापारी दुकान ना खोले, इस हेतु अपने व्यापारी संघ के ग्रुपों सहित समस्त ग्रुपों पर जिले के व्यापारियों  तथा जनता से भी अपील की गई कि कोई भी व्यापारी जिला प्रशासन के बिना  निर्देश के अपनी दुकाने नहीं खोले और जिले का भी कोई भी व्यक्ति संपूर्ण लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए बेवजह अपने घरों से बाहर नहीं निकले। जिला प्रषासन गृह मंत्रालय से जारी एडवायजरी पर अपने स्तर पर विचार-मंथन कर रहा है, उनके जैसे निर्देष प्राप्त हो, उस आधार पर ही जिले के सभी लोग चले।

सीएम की वीसी बैठक में होना था तय

प्रदेश  के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा  प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टरों और जिला पुलिस अधीक्षकों से गृह मंत्रालय से जारी उक्त एडवायजरी के संबंध में, किन जिलों में क्या-क्या व्यवस्थाएं करना है, इस पर 25 अप्रेल, शनिवार दोपहर 1 बजे होने वाली होने वाली वीसी में संभवतः तय होना था। इस संबंध में झाबुआ जिला कलेक्टर प्रबल सिपाहा से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि 26 अप्रेल, रविवार को इस बाबत् वीसी होगी। जिसके बाद मप्र शासन के जैसे निर्देष होंगे, उस अनुसार फॉलो किया जाएगा।

झाबुआ  प्रशासन के  निर्देशों का पालन नहीं करने पर होगी सख्ती से कार्रवाई

जिला कलेक्टर प्रबल सिपाहा से चर्चा करने पर उन्होंने सहीं स्थिति बताई कि गृह मंत्रालय से केवल एडवायजरी जारी हुई है, जिसके आधार पर  देश के अलग-अलग राज्यों में सरकारों द्वारा मंथन कर अपने-अपने जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की स्थिति, रेड-ओरेंज और ग्रीन जोन की स्थिति के अनुसार फैसला लेकर तय किया जाएगा,कि कहां किस तरह की छुट प्रदान की जाएं। उन्होंने झाबुआ जिले के लिए साफ किया कि जिले में कोई भी व्यक्ति संपूर्ण लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए बेवजह  घरों से बाहर नहीं निकले, फिलहाल जैसा चल रहा है, वैसा ही चलना है। साथ ही जिले के व्यापारियों से भी कहा कि जिला प्रशासन की अनुमति या  निर्देशों, चाहे इमजरेंसी वस्तुओं के व्यापारी भी क्यो ना हो, अपनी दुकाने खोलकर सामग्री प्रदाय नहीं करे, अन्यथा सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। आवश्यक वस्तुओं की होम डिलेवरी ही जारी रखना है। प्रशासन अनुमति और निर्देशों से जिले के लोगों और व्यापारियों को समय-समय पर अवगत करवाया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post